मोहम्मद शमी कार दुर्घटना में घायल, सिर पर आई चोट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी रविवार को एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। उनकी दाईं आंख के ऊपर चोट लगी है और उनके 10 टांके लगाए गए। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वे खतरे से बाहर हैं और देहरादून में आराम कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शमी पिछले कुछ समय से देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के लिए आए हुए थे। यह एकेडमी बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की है। शमी ट्रेनिंग पूरी कर दिल्ली लौट रहे थे और इस दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। एक ट्रक ने उनकी कार के टक्कर मार दी।

शमी को इलाज के लिए सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जन डॉ. तरुण जैन ने उनका इलाज किया। दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने शमी को फिक्सिंग के आरोप से मुक्त करते हुए एक साल के अनुबंध के लिए ग्रेड बी में शामिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही है। शमी अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी