संतोष ट्रॉफी : महाराष्ट्र से हारा चंडीगढ़, केरल ने मणिपुर को रौंदा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 मार्च 2018, 11:27 AM (IST)

कोलकाता। चंडीगढ़ की टीम के शुक्रवार को 72वीं संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। उसे महाराष्ट्र ने 2-1 से मात दी। ग्रुप-ए के एक और मैच में केरल ने मणिपुर को 6-0 से मात दी। इस जीत के बाद केरल ने ग्रुप-ए में मेजबान बंगाल को अपदस्थ कर गोल अंतर के आधार पर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

इस ग्रुप में दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के मामले में केरल की टीम आगे है। चंडीगढ़ की टीम ग्रुप में सबसे नीचे है। साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में महाराष्ट्र की तरफ से शुभम खानविलकर ने पांचवें व डियोन मेंजेस ने नौवें मिनट में गोल किए।

विशाल शर्मा ने 88वें मिनट में चंडीगढ़ के लिए गोल दागा। इस जीत के साथ महाराष्ट्र ने अपना पहला अंक हासिल किया। वह अब अगले मैच में रविवार को केरल से भिड़ेगी। चंडीगढ़ का तीन मैचों में सिर्फ एक अंक है। वह रविवार को बंगाल का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं साइलेन मन्ना स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद अफडाल वीके ने केरल को 47वें मिनट में बढ़त दिलाई। इसके बाद राहुल केपी (59वें मिनट), जिथिन गोपालन (62वें और 84वें मिनट) जिथिन एमएस (71वें मिनट) ने गोल दागा वहीं मणिपुर के रोशन सिंह ने इंजरी टाइम के चौथे मिनट में आत्मघाती गोल करते हुए स्कोर 6-0 कर दिया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....