लेनोवो की अपनी पीसी श्रृंखला को हर जिले में ले जाने की योजना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 मार्च 2018, 1:15 PM (IST)

जयपुर । लेनोवो ने राजस्थान में 5 नए एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च करने की घोषणा की है। ये स्टोर प्रदेश के मुख्य शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा और कंकरोली में स्थित है। इसी कड़ी में मानसरोवर में मध्यम मार्ग पर भी एक लेनोवो स्टोर का उदघाटन हुआ। इन नए स्टोरों के लॉन्च के साथ लेनोवो के पास राजस्थान में 12 एक्सक्लूसिव और 32 एक्सप्रेस स्टोर हो गए है।

इस मौके पर लेनोवो इंडिया के एमडी और सीईओ राहुल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य पीसी श्रृंखला को देश के हर जिले में ले जाना है। उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में 600 स्टोर है और मार्केट शेयर 22 फीसदी है। उन्होंने दावा किया कि पीसी के मामले में नंबर टू है जबकि टेबलेट ब्रांड की बिक्री में पूरे देश में नंबर वन है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं लेनोवो इंडिया की जनरल मैनेजर वेस्ट सुमति सहगल ने कहा कि कंपनी को राजस्थान में अपार संभावनाएं दिख रही है। सहगल ने बताया कि ये प्रीमियम स्टोर लेनोवो के डिफरेंट इज बेटर के सिद्धांत का विस्तार है।

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख