वनडे : क्रिस गेल हुए गोल्डन डक पर आउट, ये हैं पिछले 5 शिकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 मार्च 2018, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल को मैदान पर उनके आतिशी अंदाज के लिए जाना जाता है। वे जब तक मैदान पर रहते हैं विपक्षी टीम की नींद उड़ी रहती है। हालांकि अधिकतर समय शॉट खेलने के मूड में होने से कई बार उनका डिफेंस दगा दे जाता है। गेल के साथ बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ और वे हरारे (जिम्बाब्वे) में स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में खाता खोले बगैर आउट हो गए।

उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ ने विकेटकीपर क्रॉस के हाथों कैच कराया। खास बात ये है कि गेल अपनी पहली ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए यानी वे गोल्डन डक के शिकार बने। 38 वर्षीय गेल 280 वनडे में 9575 रन बना चुके हैं। साथ ही गेल के खाते में 103 टेस्ट में 7214 और 55 टी20 मुकाबलों में 1589 रन हैं।

अब हम नजर डालेंगे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन डक पर आउट होने वाले पिछले 5 बल्लेबाजों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अजहर अली (पाकिस्तान)

कब : 30 सितंबर 2016
कहां : शारजाह
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाज : स्टुअर्ट गेब्रियल
नतीजा : पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 111 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

जेसन रॉय (इंग्लैंड)

कब : 9 जून 2015
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाज : ट्रेंट बोल्ट
नतीजा : इंग्लैंड 210 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

कब : 23 जनवरी 2015
कहां : डुनेडिन
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाज : नुवान कुलशेखरा
नतीजा : न्यूजीलैंड 108 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

इयान बेल (इंग्लैंड)

कब : 16 जनवरी 2015
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाज : मिशेल स्टार्क
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 61 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 14 सितंबर 2013
कहां : शारजाह
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाज : मोहम्मद इरफान
नतीजा : इंग्लैंड 3 गेंद पहले 3 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी