बोल्ट-साउदी ने बरपाया कहर, इंग्लैंड 58 रन पर ढेर, ये हैं टॉप-5 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 मार्च 2018, 3:57 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने गुरुवार को ऑकलैंड में शुरू हुए सीरीज के पहले डे-नाइट टेस्ट में शर्मनाक प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम दिन के पहले ही सत्र में 20.4 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। यह इंग्लैंड का छठा न्यूनतम स्कोर है। कप्तान जोए रूट व बेन स्टोक्स सहित 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।

9वें नंबर पर उतरे क्रेग ओवरटन ने 25 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 32 रन पर छह और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टंप्स के समय तक पहली पारी में तीन विकेट पर 175 रन बना लिए थे।

न्यूजीलैंड की बढ़त 117 रन की हो गई है। कप्तान केन विलियमसन 91 और हामिश निकोलस 24 रन पर नाबाद हैं। टॉम लैथम (26), रॉस टेलर (20) व जीत रावल (3) पैवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया है।

अब हम देखेंगे न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट की एक पारी में टॉप-5 गेंदबाजी विश्लेषण :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिचर्ड हैडली

टेस्ट कब से शुरू : 8 नवंबर 1985
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 23.4-4-52-9
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 41 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

रिचर्ड हैडली

टेस्ट कब से शुरू : 13 फरवरी 1976
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 8.3-0-23-7
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 33 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

क्रिस कैन्र्स

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 1999
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 22.5-10-27-7
नतीजा : न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

नील वेग्नर

टेस्ट कब से शुरू : 1 दिसंबर 2017
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 14.4-2-39-7
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 67 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

क्रिस प्रिंगल

टेस्ट कब से शुरू : 26 अक्टूबर 1990
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 16-4-52-7
नतीजा : पाकिस्तान 65 रन से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....