जियो ने लॉन्च किया नया 4जी हॉटस्पॉट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 मार्च 2018, 1:52 PM (IST)

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के ऑफर का सिलसिला तो जैसे रुकने का नाम ही ले रहा है। रिलायंस जियो ने एक बार फिर से रिलायंस जियो जियोफाई फैमिली में नई जियोफाई 4जी एलटीई हॉटस्पॉट डिवाइस को 1,000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया है। अब 999 रुपए में पूरे परिवार इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इस नए मॉडल का नाम जियोफाई जेएमआर815 है। इसे एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 150एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 50एमबीपीएस की अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।
जियोफाई डिवाइस की खूबी : असली जियोफाई के अंडे के आकार के दोगले की जगह नए जियोफाई मॉडल की बिल्ड सर्कुलर है। पावर ऑन-ऑफ बटन के साथ इस पर बैटरी, 4जी और वाई-फाई सिग्नल स्ट्रेंग्थ के लिए नोटिफिकेशन्स लाइट्स भी दी गई हैं। इस डिवाइस के जरिए 32 यूजअर्स है-स्पीड डाटा नेटवर्क से जुड सकते हैं। इसमें से 31 वाई-फाई और एक यूएसबी के जरिए जुड सकता है। कनेक्ट होने के बाद डिवाइस स्मार्टफोन पर जियो 4जी वॉयस एप के जरिए एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स ऑफर करती है। इसमें एएलटी 3800 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है की डिवाइस पूरा चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे