मोना के लिए दूसरी औरत का रोल निभाना मुश्किल था क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 मार्च 2018, 7:59 PM (IST)

मुंबई। वेब श्रृंखला ‘कहने को हमसफर हैं’ में नजर आने को तैयार मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा कि उन्हें इन दिनों की ज्यादातर टीवी सामग्री पसंद नहीं है।

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से मशहूर हुईं जस्सी ने कहा, ‘‘ईमानदारी से, अब मुझे अधिकांश टेलीविजन सामग्री पसंद नहीं है। प्रत्येक चैनल पौराणिक शोज से भरे हैं और शेष सामग्री पहले के दिनों की तरह दिलचस्प नहीं है। 1990 के दशक में जब मैंने शुरुआत की थी तब टीवी शोज की सामग्री काफी बेहतर थी।’’

मोना को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पसंद है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी मां को भी एप्स और स्मार्ट टीवी पर शो देखना सिखा रही हूं। यह एक अच्छा बदलाव है।’’

‘कहने को हमसफर हैं’ में मोना अनाया नाम की स्वतंत्र सिंगल वुमेन के रूप में नजर आएंगी।

उन्होंने बताया कि जैसा कि बेवफाई पर आधारित कहानियों में होता है, उनका किरदार नकारात्मक या खलनायिका के किरदार की जगह बेहद खूबसूरत ढंग से पेश किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोना ने बताया कि दूसरी औरत का किरदार निभाना जटिल था क्योंकि शो की निर्माता एकता कपूर इस किरदार को नकारात्मक ढंग से पेश नहीं करना चाहती थीं।

14 एपिसोड्स वाली वेब श्रृंखला ‘कहने को हमसफर हैं’ एएलटी बालाजी पर प्रसारित की जाएगी। इसमें रोनित रॉय और गुरदीप कोहली जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - तस्वीरों में देखें बाबा रामदेव ने जब दबंग गर्ल सोनाक्षी को सिखाया योग