त्रिकोणीय T20 सीरीज : भारतीय टीम में इनका स्थान लेंगी राजेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 मार्च 2018, 6:08 PM (IST)

मुंबई। चयन समिति ने महिलाओं की त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चोटिल एकता बिष्ट के स्थान पर राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, एकता को उंगली में चोट के कारण 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्हें चोट लगी थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों से होगा। वह दोनों से 2-2 मैच खेलेगा।

सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच गुरुवार (22 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल 31 मार्च को होगा। हर मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार, रुमेली धर, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी