एसएससी में निकली भर्तियां, अंतिम तिथि 2 अप्रैल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 मार्च 2018, 4:06 PM (IST)

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 1223 दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षकों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 अप्रैल 2018 ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पद का नाम व पदों की संख्या।
उप-निरीक्षक (पुरुष और महिला)
रिक्ति की संख्या : 1223 पद (पुरुष-1132 और महिला-91)
वेतनमान : सीएपीएफ के लिए 35400-112400 और दिल्ली पुलिस के लिए 33500-112400 / रु।
विभागों के अनुसार पदों की संख्या।
दिल्ली पुलिस : 150 कुल पद।
सीआरपीएफ : 274 कुल पद।
बीएसएफ : 508 पद कुल पद।
आईटीबीपी : 85 कुल पद।
एसएसबी : 206 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक हैं।
आयु सीमा : आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1.8.2018 तक 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल वर्ग 3 वर्ष तक छूट दी गई है।
आवेदन की फीस : सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क अदा करना होगा, जो कि ऑनलाइन भुगतान होगा। वहीं महिला अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति और जनजाति य एक्स सर्विसमैन को फीस में छूट दी गई है।
कब होगी परीक्षा : इन पदों पर लिखित परीक्षा का पहला पेपर 4 और 10 जून 2018 को होगा जबकि दूसरा पेपर 1 दिसंबर 2018 को होगा। इन पदों में 1132 पद पुरुषों के लिए जबकि 91 पद महिलाओं के लिए हैं।
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थी का चयन कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/noticesicpo2018_03032018.pdf

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे