PSL : पेशावर जल्मी ने खत्म किया क्वेटा ग्लेडिएटर्स का सफर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 मार्च 2018, 2:05 PM (IST)

लाहौर। पेशावर जल्मी ने टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को एक रन से हरा उसका सफर खत्म कर दिया। क्वेटा के सामने 158 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सका। हसन अली, समीन गुल, वहाब रियाज व उम्मेद आसिफ ने 2-2 विकेट चटकाए।

हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। क्वेटा की ओर से विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद नवाज ने 35-35 रन की पारी खेली। सरफराज ने 21 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के और नवाज ने 32 गेंदों पर पांच चौके व एक छक्का लगाया। अनवर अली ने 14 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की सहायता से नाबाद 28 रन बनाए।

महमूदुल्ला ने 19 और थिसारा परेरा ने 12 रन का योगदान दिया। अब पेशावर 21 मार्च को लाहौर में दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में कराची किंग्स से भिड़ेगा। 25 मार्च को कराची में फाइनल खेला जाएगा। इसमें इस्लामाबाद युनाइटेड पहले ही जगह बना चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले पेशावर की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। लियाम डॉसन ने 35 गेंदों पर छह चौकों व चार छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 62 रन ठोके। तमीम इकबाल ने 27, मोहम्मद हफीज ने 25 और वहाब ने 15 रन की पारी खेली। विकेटकीपर कामरान अकमल (0), आंद्रे फ्लेचर (1) व कप्तान डेरेन सैमी (2) जैसे स्टार फ्लॉप साबित हुए। राहत अली ने चार, परेरा ने दो और नवाज, मिर हमजा, हसन खान व महमूदुल्ला ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...