6 जीबी रैम वाला वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 मार्च 2018, 6:04 PM (IST)

नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्स 21 स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। वीवो ने एक्स 21 स्मार्टफोन के स्पेशल 128 जीबी वेरियंट में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस खूबी के साथ आने वाला यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने वीवो एक्स20 प्लस यूडी को भी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया था। गौरतलब है कि वीवो इन दिनों अलग तरह के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है।
वीवो एक्स 21 के 64 जीबी रेगुलर वेरियंट की कीमत 2,898 चीनी युआन (करीब 29,000 रुपए) जबकि 128 जीबी रेगुलर वेरियंट की कीमत 3,198 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपए) है। वहीं दूसरी तरफ, स्पेशल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले 128 जीबी वेरियंट की कीमत 3,598 चीनी युआन (करीब 37,100 रुपए) है जो कि केवल ब्लैक व रूबी रेड कलर्स में उपल्बध होगा। 64 जीबी रेगुलर वेरियंट और 128 जीबी रेगुलर वेरियंट को रूबी रेड, ऑरोरा वाइट और ब्लैक कलर्स में उपल्बध कराया जाएगा।
वीवो एक्स21 ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इस फोन में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस (1080 गुना 2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्पले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, अड्रेनो 512 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर हैं।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एक्स21 में एक वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जो एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.8) और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर (अपर्चर एफ/2.4) के इमेज सेंसर से लैस है। फोन में अपर्चर एफ/2.0, आईआर फिल लाइट, 3डी मैपिंग और फेस वेक फेशियल रिकग्निशन के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे