बिहार पुलिस में निकली 1669 पदों भर्तियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 मार्च 2018, 5:09 PM (IST)

पटना। पुलिस में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस ने कांस्टेबल, ड्राइवर और फायरमैन के 1669 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते है।
पद का नाम : कांस्टेबल, ड्राइवर और फायरमैन ड्राइवर।
पदों की संख्या : 1669 कुल पद।
वेतन : 5,200 रुपए से 20,200 रुपए प्रति महीना।
शैक्षिणक योग्यता : अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से 12वीं पास होना चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा : अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस : सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 450 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को 112 रुपए फीस जमा करानी होगी।
कैसे आवेदन करें : योग्य उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-20-02-2018.pdf

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे