इराक में भारतीयों की मौत पर कांग्रेस की घटिया राजनीति : सुषमा स्वराज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 मार्च 2018, 5:01 PM (IST)

नई दिल्ली। इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीय पर भी सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस सांसदों के हंगामे की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर लोकसभा में पूरा बयान तक नहीं दे पायी। उन्होंने कहा कांग्रेस अब लोगों के मौत पर भी राजनीति कर रही है। सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, लोकसभा में इससे जुड़े अपने बयान के वक्त विपक्ष खासकर कांग्रेस के हंगामे को बेहद ओछी राजनीति करार दिया।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानबूझ कर हंगामा किया। उन्होंने कहा है कि हम वो नहीं हैं जो मिले नहीं हैं तो मारे गए हैं पर विश्वास करते हैं। सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि उसने लोकसभा में आज असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। सुषमा ने कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति की हदें पार कर दी।

सुषमा ने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लाशों के ढेर में भारतीयों का शव खोजा। उन्होंने कहा कि मैं पीडि़त परिवारों को धोखे में नहीं रखना चाहती थी। विदेशी मंत्री ने कहा है कि लापता भारतीयों को खोजने की पूरी कोशिश की, हमने बिना सबूत मृत घोषित नहीं किया।

सुषमा ने कहा है कि लोगों का गुस्सा जायज है लेकिन मैंंने उन्हें अंधेरे में नहीं रखा। मैंंने हमेशा कहा कि सबूत नहीं है कि वे जीवत हैं या नहीं। मुझे तसल्ली है कि मैंने कहा था कि मैं तभी मृत घोषित करूंगी जब पक्का सबूत मिलेगा। उन्होंने कहा, मैं सभी मृतकों के अवशेष को उनके परिवार को सौंपूंगी जिससे वे सही तरीके से अंतिम संस्कार कर सकें।

सुषमा स्वराज ने कहा, वे लोग कब मारे गए, इस बार में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन मोसुल की आजादी के बाद ही शवों की तलाश शुरू हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे