विश्व कप क्वालीफायर : सैमुअल्स-होप-लुईस के दम पर इंडीज टॉप पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 मार्च 2018, 1:45 PM (IST)

हरारे। दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स राउंड में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है। इंडीज ने सोमवार को यहां खेले गए मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को एक ओवर पहले चार विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में पूरे विकेट खोकर 289 रन बनाए।

जवाब में इंडीज ने छह गेंद रहते छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्लोन सैमुअल्स, विकेटकीपर साई होप व एविन लुईस जीत के हीरो रहे। तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। सैमुअल्स ने 80 गेंदों पर छह चौकों व चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 86 रन ठोके। होप ने 97 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की बदौलत 76 और लुईस ने 75 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की सहायता से 64 रन की पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 15 और एश्ले नर्स 8 रन पर नाबाद लौटे। ग्रीम क्रेमर और मुजारबानी ने 2-2 और सिकंदर रजा व सीन विलियम्स ने 1-1 विकेट लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंडीज के अब छह टीमों के बीच चार मैच में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं। जिम्बाब्वे (5) दूसरे, स्कॉटलैंड (5) तीसरे, आयरलैंड (4) चौथे, अफगानिस्तान (2) पांचवें और यूएई (0) छठे स्थान पर हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 138 रन की बेहतरीन पारी खेली। टेलर ने 124 गेंदों में 20 चौके और दो छक्के उड़ाए। टेलर को सीन विलियम्स (34) के अलावा किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। सोलोमोन मीर ने भी 45 रन का योगदान दिया। कप्तान जेसन होल्डर ने चार, केमार रोच ने तीन जबकि कीमो पॉल ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...