IPL-11 : विराट कोहली को लेकर ऐसा बोले RCB के सरफराज खान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 मार्च 2018, 11:27 AM (IST)

बेंगलुरू। भारत के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा है कि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता टीम के बाकी खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणादायी है।

सरफराज, विराट की कप्तानी वाली बेंगलोर टीम का अहम हिस्सा हैं और बेंगलोर ने इस साल सरफराज को रिटेन भी किया था। चैनल स्टार स्पोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सरफराज ने कहा कि हमने विराट कोहली को बचपन से देखा है और उनके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है।

टीम उनकी खेल को लेकर प्रतिबद्धता और फिटनेस को लेकर जुझारूपन से काफी प्रभावित है। अनुभवी खिलाडिय़ों और कोचों ने हमें सकारात्मक रहने में मदद की है। सरफराज चोट के कारण पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इस साल वे इसकी भरपाई करने को तैयार होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

20 वर्षीय सरफराज घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इससे पहले वे मुंबई के लिए खेलते थे। वे अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं। सरफराज को 2015 में आरसीबी ने 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था। सरफराज ने कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के बीच अपनी छाप छोड़ी थी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...