रुबेल ने फैंस से मांगी माफी, शाकिब अल हसन ने दी यह प्रतिक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 मार्च 2018, 5:36 PM (IST)

ढाका। निदास ट्रॉफी फाइनल मैच में बांग्लादेश को मिली हार के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की नींद उड़ गई है। भारत के खिलाफ चार विकेट की हार का जिम्मेदार रुबेल खुद को मान रहे हैं और इसके लिए वे प्रशंसकों से माफी चाहते हैं। रुबेल का मानना है कि 19वें ओवर में अपनी गेंदबाजी से भारतीय खिलाडिय़ों को दिए 22 रन ही बांग्लादेश की हार के लिए जिम्मेदार हैं, जिसके कारण भारत उनके पंजों से जीत को छीनकर ले गया। बांग्लादेश समाचार पत्र प्रोथोम आलो को दिए एक बयान में रुबेल ने कहा, मैं इस हार के बाद बेहद खराब महसूस कर रहा हूं।

मैंने नहीं सोचा था कि इस हार का कारण मैं बनूंगा। हम फाइनल में जीत के इतने करीब थे, लेकिन मेरी वजह से हम मैच हार गए। मैं प्रशंसकों से इस हार की माफी चाहता हूं। भारत 18वें ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर केवल 133 रन बना पाया था, जब कार्तिक बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने रुबेल की गेंदों पर दो छक्के और एक चौक्का लगाने के साथ ही यह दर्शा दिया कि वे भारतीय टीम को हारने नहीं देंगे।

इसके बाद 19वें ओवर की अगली तीन गेंदों पर कार्तिक ने छह रन हासिल किए। इसके बाद भारत को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। पांच गेंदों के समाप्त होने के बाद आखिरी गेंद दोनों टीमों के लिए रोमांचक हो गई। इसमें भारत को जीत के लिए एक गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी, जिसे कार्तिक ने सौम्य सरकार की ओर से फेंकी गई गेंद पर छक्का मारने के साथ ही हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं रूबेल से दोबारा 19वां ओवर फेंकने को कहूंगा : शाकिब

निदास ट्रॉफी के फाइनल में भारत के हाथों जीत के करीब आकर मात खाने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन उस पर पछताना नहीं चाहते। उन्होंने कहा है कि अगर इस मैच जैसी परिस्थति दोबारा आती है तो वे एक बार फिर रूबेल हुसैन को 19वां ओवर देंगे। शाकिब ने कहा कि रुबेल ने रणनीति के हिसाब से ही गेंदबाजी की थी, लेकिन कार्तिक की बल्लेबाजी अलग ही थी। डेली स्टार ने शाकिब के हवाले से लिखा है, ईमानदारी से कहूं तो रुबेल ने रणनीति के बाहर जाकर कुछ भी नहीं किया।

मैं नहीं जानता कि ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो आते ही छक्का मार सकते हैं और अगली गेंद पर चौका और फिर छक्का। इस तरह की बल्लेबाजी इतिहास में कम हुई हैं, वह चमत्कारिक बल्लेबाजी थी, लेकिन कार्तिक ने ऐसा किया। जाहिर सी बात है पहली दो गेंदों पर रुबेल 10 रन देने के बाद घबरा गए थे। लेकिन अगर भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा आती है तो मैं उन्हें दोबारा ओवर दूंगा।

इस टूर्नामेंट से हासिल सकारात्मक पहलूओं के बारे में शाकिब ने कहा, मैं किसी तरह की नकारात्मक चीजें नहीं देखता हूं। हमने दो मैच जीते, हम दो मैच और जीत सकते थे, लेकिन हम काफी करीब से हार गए। अगर हम छोटी-छोटी चीजों पर काम करें तो हम काफी कुछ कर सकते हैं और यह हमारे लिए नया अध्याय शुरू कर सकता है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...