फाइनल के हीरो कार्तिक पहले भी खेल चुके हैं ये लाजवाब पारियां

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 मार्च 2018, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल में मैच विजेता पारी खेलने वाले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 32 वर्षीय कार्तिक ने 8 गेंदों पर दो चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन ठोके। महेंद्र सिंह धोनी को आराम देकर कार्तिक को इस सीरीज में मौका दिया गया था और उन्हें माही की जैसे ही मैच फिनिशर की भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीत लिया।

कार्तिक ने यूं तो अंतरराष्ट्रीय करिअर की शुरुआत 2004 में ही कर दी थी, लेकिन वे किसी न किसी कारण से टीम से अंदर-बाहर होते रहे। कार्तिक ने अब तक 23 टेस्ट में 7 अर्धशतक व एक शतक की मदद से 1000, 79 वनडे में 9 अर्धशतक की बदौलत 1496 और 19 टी20 मुकाबलों में 269 रन बनाए हैं।

अब हम नजर डालेंगे दिनेश कार्तिक की 5 सबसे बड़ी पारियों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 25 मई 2007
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 129 रन, 212 गेंद, 16 चौके
नतीजा : भारत पारी और 239 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

2

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 15 मार्च 2005
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 93 रन, 140 गेंद, 13 चौके
नतीजा : भारत 195 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

3

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 9 अगस्त 2007
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 91 रन, 151 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

4

मैच : वनडे
कब : 24 फरवरी 2010
कहां : ग्वालियर
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 79 रन, 85 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 153 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

5

मैच : वनडे
कब : 26 जुलाई 2013
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 69 रन, 74 गेंद, 6 चौके
नतीजा : भारत 58 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...