मजीठिया के बाद अब CM केजरीवाल ने गडकरी और सिब्बल से मांगी माफी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 मार्च 2018, 3:04 PM (IST)

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से भी माफी मांग ली है। केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने के बाद गडकरी और सिब्बल केस वापस ले रहे हैं। दोनों ने ही केजरीवाल पर मानहानि का केस कर रखा था। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मामला वापस लेने की मांग के लिए केजरीवाल और गडकरी ने एक संयुक्त आवेदन दायर किया।

गडकरी को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है, मेरा आपसे कोई निजी झगड़ा नहीं है, मुझे अफसोस है, हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालत की कार्यवाही बंद करें। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बीते 15 मार्च को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का निराधार आरोप लगाने के लिए माफी मांगी ली थी। केजरीवाल के माफी मांगने के बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर किये गए मामले को वापस लेने का फैसला किया था। हालांकि, उनके माफी मांगे जाने पर खूब बवाल हुआ था।

विपक्षी दलों ने ही नहीं, आम आदमी पार्टी की पंजाब ईकाई ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा था। केजरीवाल से नाराज भगवंत मान ने आप के पंजाब प्रमुख के पद से पद से इस्तीफा दे दिया था। मान ने ट्वीट कर कहा था, मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन पंजाब के आम आदमी के रूप में मेरी ड्रग माफिया और सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे