हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा की कार्यवाही, अटक गया अविश्वास प्रस्ताव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 मार्च 2018, 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के लिए आज का दिन बेहद ही खास साबित हो सकता है। आंध्र प्रदेश की दो पार्टियों चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती हैं। हालांकि, संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कई सांसद हाथों में प्लाकार्ड लिए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई है। राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है।

हर अपडेट्स LIVE

-सरकार चर्चा को तैयार हो गई है, लेकिन विपक्षी दल हंगामा कर रही है। ऐसे में स्पीकर को लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी
-लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
-लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बार-बार आग्रह के बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी।
-राजनाथ ने कहा, हम विपक्ष की मांग पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन पहले जरूरी है कि हंगामा थे।
-राजनाथ ने कहा, हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।
-हंगामे के बीच लोकसभा में अपनी बात रख रहे है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह।
-हंगामे के बीच लोकसभा में अपनी बात रख रहे है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह।
-लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहे है विपक्षी दल।
-आंध्र को विशेष दर्जे की मांग, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने फिर दिया नोटिस।
-मोदी सरकार को घेरने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुटी दिख रहे है।
-कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया है।
-दोपहर 12 बजे फिर शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही।
-दोपहर 12 बजे फिर शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही।
-लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या आज अविश्वास प्रस्ताव पेश हो पाएगा या नहीं।
-राज्यसभा में हंगामे पर सभापति ने कहा देश हंस रहा है, सदन को चलने दीजिए, नहीं तो संसद मजाक का विषय बन जाएगी। वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष और सरकार दोनों सदन को चलाना चाहते हैं फिर क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि यह देशहित में नहीं है और आसन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
-हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।
-हंगामे की भेंट चढ़ी राज्यसभा की कार्यवाही।
-लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एआईएडीएमके ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।
-संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि संसद में हमारे पास (पर्याप्त) समर्थन है।
-संसद सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव पर 3 नोटिस मिले हैं, जिनमें से 1 वाईएसआर कांग्रेस और 2 टीडीपी ने दिए हैं।
- टीडीपी सांसद टी. नरसिम्हम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हमने टीएमसी, कांग्रेस और एसपी से बात की है। वाईएसआरसीपी सिर्फ राजनीति कर रही है, उसे राज्य (आंध्र प्रदेश) के कल्याण की चिंता नहीं है।
-शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। हमें देखना होगा कि अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर की अनुमति मिलती है या नहीं। अविश्वास प्रस्ताव पर हमने कोई फैसला नहीं किया है, इस बारे में उद्धव जी फैसला करेंगे।
-टीडीपी सांसद नायडू ने कहा, हम ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे डिबेट हो सके। हम सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रहे।
-टीडीपी ने अपने सांसदों को विप जारी कर बजट सत्र के अंत तक संसद आने के निर्देश दिए।
-अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने के लिए कम से कम 50 सांसदों का समर्थन हासिल होना चाहिए।
- टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से आज लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
-संसद में आज नरेंद्र मोदी सरकार की पहली अग्नी परीक्षा होने जा रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे