फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 अप्रैल 2016, 4:44 PM (IST)

स्टॉकहोम। एक आम फिल्म 3 से 4 घंटे की होती है लेकिन अगर किसी फिल्म का ट्रेलर ही अगर 7 घंटे का हो तो सोचो फिल्म कितनी लंबी होगी। एक ऐसी ही फिल्म बनी है जिसका ट्रेलर 7 घंटे का है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह फिल्म एक-दो दिन या एक-दो हफ्ते में नहीं पूरे एक महीने में खत्म होगी। यह फिल्म स्वीडिश डायरेक्टर आंद्रेस वेबर्ग ने बनाई है।

फिल्म का नाम है एंबीयंस। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म के ट्रेलर की अवधि 439 मिनट यानी सात घंटे 19 मिनट का है। इससे पहले आद्रेंस ने फिल्म का ट्रेलर पिछले वर्ष जारी किया था जो कि 72 मिनट का था।

आंद्रेस खुद एक कलाकार हैं। खबरों के अनुसार वर्ष 2018 में आंद्रेस 72 घंटे का ट्रेलर जारी करेंगे। यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ इस इस तरह है कि दो परफॉर्मेंस आर्टिस्ट दक्षिणी स्वीडन के एक बीच पर मिलते हैं और पूरी कहानी वहीं की है। इसमें कोई कट नहीं है। यह फिल्म 31 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।