सहकारिता से समृद्धि लाने की दिशा में राजस्थान अग्रणी : माहेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 मार्च 2018, 9:56 PM (IST)

राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान में हाल के वर्षों में हुए कार्यों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इस दिशा में हुए कामों ने बदलाव का दिग्दर्शन कराया है। उन्होंने किसानों से कहा कि राजस्थान सरकार हमेशा किसानों के हित में काम करती रही है और इसमें कोई कमी नहीं आएगी। किसानों के लिए चौतरफा विकास का इतिहास रचा जा रहा है।

माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमन्द जिले के रेलमगरा में रेलमगरा क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के गोदाम और कार्यालय के शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उच्च शिक्षा मंत्री ने पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 25 लाख की लागत से स्वीकृत इस गोदाम की भंडारण क्षमता 250 मैट्रिक टन है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिलाप्रमुख प्रवेशकुमार सालवी ने सहकारिता क्षेत्र में हुए विकास एवं विस्तार कार्यों की सराहना की और कहा कि इससे सहकारी क्षेत्र और अधिक सुदृढ़ होगा और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाजसेवी भंवरलाल शर्मा, अरुण बोहरा, रोशन आदि ने संबोधित किया।

महाकाली मंदिर में किए दर्शन



ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग

उच्च शिक्षा मंत्री ने रेलमगरा में महाकाली मंदिर में देवी दर्शन किए और प्रदेश की सर्वांगीण सुख-समृद्धि और उत्तरोत्तर तरक्की की कामना की। मंदिर की पुजारिन ने तिलक-साड़ी और श्रीफल प्रसाद भेंट किया।


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!