वेस्टइंडीज इस साल भारत दौरे पर खेलेगा तीनों फॉर्मेट के मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 मार्च 2018, 6:39 PM (IST)

कोलकाता। इसी साल नबंवर में भारत दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज की टीम यहां के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक टी20 मैच खेलेगी। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी।

गांगुली ने एक बयान में कहा कि हम विंडीज के भारत दौरे पर होने वाले एकमात्र टी20 मैच की मेजबानी ईडन गार्डन्स पर करेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर पुणे आईपीएल क्वालीफायर की मेजबानी नहीं कर पाता है तो ईडन गार्डन्स इन मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) को आईपीएल-11 के प्लेऑफ-एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 की मेजबानी मिली है।

इंडीज पिछली बार वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वर्ष 2014 में भारत आया था। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से भुगतान विवाद के कारण धर्मशाला में खेले गए चौथे वनडे के बाद कैरेबियाई टीम दौरा बीच में ही छोडक़र चली गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद वेस्टइंडीज टीम भारत में वर्ष 2016 में टी20 विश्व कप के लिए आई थी। वैसे भारत दो बार इंडीज जा चुका है। टीम इंडिया ने वर्ष 2016 में वहां टेस्ट सीरीज और वर्ष 2017 में पांच वनडे व एक टी20 मैच खेला था। भारत ने दोनों दौरों पर जीत दर्ज की। वर्ष 1990 तक क्रिकेट जगत पर राज करने वाली इंडीज टीम पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही है। वह फिलहाल अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप का टिकट हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेल रही है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी