गुरदासपुर और पठानकोट में तैनात जिला माइनिंग अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 मार्च 2018, 8:34 PM (IST)

गुरदासपुर/पठानकोट/चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आज गुरदासपुर और पठानकोट में तैनात जनरल मैनेजर कम माइनिंग अधिकारी को 50,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ रंगे हाथों काबू किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर और पठानकोट में तैनात जनरल मैनेजर कम माइनिंग अधिकारी सुभाष चंद्र को शिकायतकर्ता आतिश महाजन निवासी इंद्रा कालोनी, जि़ला पठानकोट की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त माइनिंग अधिकारी की तरफ से स्टोन करश्शर को चालू रखने बदले 50,000 रुपए की माँग की है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त दोषी माइनिंग अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अमृतसर स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे