इस रिपोर्टर ने किया कुछ ऐसा कि हो गया वीडियो वायरल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 4:05 PM (IST)

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया के अति सक्रिय होने से दुनिया में कहीं भी कोई भी घटना कुछ ही समय में चारों ओर फैल जाती है, चाहे यह छोटी हो या बड़ी। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे हैं।

चीन में रोजाना होने वाली डेलीगेट कोरिडोर इवेंट चल रही थी। वहां मौजूद पत्रकार मीटिंग में हिस्सा लेने वालों से सवाल पूछ रहे थे। इसी दौरान अमेरिकन मल्टीमीडिया टेलीविजन से जुड़ी एक रिपोर्टर झेंग हुईजुन ने चीन के स्टेट एसेट्स सुपरविजन व एडमिनिस्ट्रेशन कमिशन के हैड से सवाल पूछा। झेंग ने राष्ट्रपति शी जिन पिंग के द बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान को लेकर एक प्रश्न पूछा।

अन्य सभी टीवी रिपोर्टरों की जैसे झेंग औपचारिक, भरोसेमंद और मुस्कुराते हुए अंदाज में नजर आ रही थीं। हालांकि उनके बाजू में ही खड़ी एक चीनी फाइनेंस आउटलेट यिकाई की एक पत्रकार लियांग जियांगजेई को यह सवाल नागवार गुजरा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वह अजीब सा चेहरा बनाकर आंखों को गोल-गोल घुमाने लगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्टेट टीवी पर हो रहा था और कुछ ही देर में यह क्लिप वायरल हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लियांग को इस हरकत का खमियाजा भी उठाना पड़ गया। उसकी कंपनी ने लियांग को फटकार लगाने के साथ उससे प्रेस पास भी वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें - इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र