इस बात को लेकर एक बार फिर बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 2:45 PM (IST)

मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। कोहली का मानना है कि यह ब्रेक उन्हें छोटी-मोटी परेशानियों को दूर करने में मदद कर रहा है। कोबली ने श्रीलंका में जारी निदास ट्रॉफी (त्रिकोणीय टी20 सीरीज) से आराम लिया हुआ है। वहां रोहित शर्मा के पास टीम की कमान है। मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे कोहली ने कहा कि शारीरिक तौर पर मुझे कुछ चीजें परेशान कर रही थीं और मैं इन पर पार पाने में लगा हुआ हूं। जरूरत से ज्यादा बोझ होने से मैं थोड़ा परेशान हूं।

मुझे इस बारे में काफी सतर्क रहना होगा कि मैं अपने शरीर, दिमाग व क्रिकेट के साथ कैसे आगे बढ़ता हूं। यह समय काफी महत्वपूर्ण है। मैं इसका पूरा आनंद ले रहा हूं। मुझे अभी नहीं खेलने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि मेरे शरीर को वास्तव में ब्रेक की जरूरत थी। कोहली को करीब दो महीने के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद आराम दिया गया है।

वहां उन्होंने एक टी20 को छोडक़र सभी मैच खेले थे। निदास ट्रॉफी में कोहली के साथ नियमित खिलाड़ी एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या व कुलदीप यादव को भी ब्रेक मिला है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि आगामी कार्यक्रम व चुनौतियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि कोहली ने पूर्व में भी काम के बोझ को लेकर प्रबंधव के सामने यह मुद्दा उठाया था। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने कहा था कि निश्चित रूप से मुझे आराम की जरूरत है। मैं इसकी मांग करूंगा। मैं कोई रोबोट नहीं हूं। आप मेरी त्वचा को काटेंगे तो देख सकते हैं कि मेरे भी खून निकलता है।

इसके बाद उन्हें वनडे व टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था। श्रीलंका दौरे के बाद अब भारतीय खिलाड़ी अप्रैल-मई में आईपीएल खेलेंगे। इसके बाद जून में अफगानिस्तान से एक टेस्ट खेलेंगे। फिर इंग्लैंड में जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट और 3-3 वनडे व टी20 खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी