जन्मदिन मुबारक हो आमिर खान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 12:05 PM (IST)

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, वे हिन्दी फिल्म अभिनेता होने साथ-साथ निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर और टीवी प्रस्तोता भी हैं। आमिर खान ऐसे फेमस अभिनेताओं में एक हैं, जो कि अच्छी स्क्रिप्ट और परफेक्ट स्टोरी वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर मूवी कुछ नया मेसेज हमारे समाज से के लिए होता है। इसलिए लोग मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के भी नाम से पुकारते हैं। आमिर खान हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे रहते हें हिन्दी फिल्मों में उनका बहुमूल्य योगदान अद्भुत और अतुनीय है। फिल्म जगत में अपने सफल करियर और मेहनत के बल पर उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस कलाकार बनाया, आमिर को उनके कार्यो के लिए कई अवॉर्डस भी नवाजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता का नाम जीनत हुसैन है आमिर का एक भाई है जिनका नाम फैसल खान और दो बहने भी है फरहत खान निखत खान। वे अपने चार भाई बहनों में सबसे बडे हैं।

ये भी पढ़ें - इसलिए आनन फानन में शादी करने का फैसला लिया अभिनेत्री रिया सेन ने

बॉलीवुड जगत में आमिर खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, पटकथा लिखनेवाले, निर्देशक और गायक भी है। आमिर खान अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात 1973 में आमिर एक बाल कलाकर की भूमिका में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें - इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी

ग्यारह साल बाद खान का करियर फिल्म होली 1984 से आरम्भ हुआ। उन्हें अपने चचेरे भाई मंसूर खान के साथ फिल्म "कयामत से कयामत" तक के लिए अपनी पहली व्यवसायिक सफलता मिली और उन्होंने फिल्म में अभिनय के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट मेल नवोदित पुरस्कार जीता।

ये भी पढ़ें - इस मामले में इन 9 अभिनेत्रियों से आगे हैं बॉलीवुड की बेगम जान

निर्माता फैमिली से जुडे होने की वजह से आमिर खान की हमेशा यह कोशिश रहती है कि वे जो भी फिल्म करें, उसे निर्माता को जरूर बेनेफिट्स हो। इसी कारण से वे आर्ट फिल्मों में करने से कतरात हैं।

ये भी पढ़ें - जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लडके का नाम जुनैद और लडकी का नाम इरा है। रीना ने आमिर के करियर को सफल बनाने में उकनी बहुत सहायता की थी। लेकिन फिर भी दिसम्बर 2002 में दोनों के बीच तलाक हो गया और इस तरह 15 साल की शादी में टूट गयी। रीना को ही उनके दोनों बच्चों की देखभाल करने के लिए दिया गया। 28 दिसंबर 2005 को, आमिर ने दूसरी शादी किरन राव से की, जो लगान फिल्म बनाते समय आशुतोष गोवारिकर की सह-निर्देशक थी। 5 दिसंबर 2011 को उन्हें एक बेटा, जिसका नाम है आजाद राव खान।

ये भी पढ़ें - B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज

बॉलीवुड जगत में आमिर खान को यूं ही नहीं मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता। आमिर काम करते वक्त घडी नहीं देखते, जब तक काम पूरा नहीं होता, वे न तो चैन से बैठते और न ही सोते हैं।

ये भी पढ़ें - अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार...

वैसे तो आमिर खान और फैसल खान के साथ रिश्ता कुछ खास नहीं हैं लेकिन बचपन में जहां दोनों अपनी बिल्डिंग में साथ क्रिकेट खेला करते थे। वहीं बडे होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में एक बुरा मोड भी लिया। आमिर खान को पतंग उडाना बहुत पसंद है इसलिए उनके भाई फैसल खान ने उन्हें मंगल पांडे की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें पतंग और फिरकी दी थी।

ये भी पढ़ें - जानें, माला सिन्हा ने क्यों लिया वैजयंती माला व मीना कुमारी का नाम