न्यूजीलैंड के खिलाफ इनकी जगह एंडरसन होंगे इंग्लैंड के उपकप्तान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 11:47 AM (IST)

लंदन। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स के स्थान पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। एंडरसन ने एशेज सीरीज में स्टोक्स की गैरमौजूदगी में भी यह जिम्मेदारी संभाली थी और अब स्टोक्स के रहते हुए उन्हें एक बार फिर यह पद सौंपा गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन तब तक उप-कप्तान बने रह सकते हैं जब तक स्टोक्स के ब्रिस्टल मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती। स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद के कारण ही काफी दिनों तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वापसी की थी।

बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से लिखा है, मैं इस बात से खुश हूं कि जोए रूट ने मुझे एक और सीरीज में इसके काबिल समझा। इससे टीम में मेरे रोल में बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं अपने आपको सीनियर खिलाड़ी के तौर पर देखता हूं और अगर खिलाडिय़ों को मेरी सलाह की जरूरत है तो मैं इसके लिए मौजूद हूं। पिछले कुछ समय से इंग्लैंड का विदेशी धरती पर बढिय़ा प्रदर्शन नहीं रहा है। उसने 12 में से 9 टेस्ट गंवाए हैं। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई पांच मैच की सीरीज में 0-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि एंडरसन का कहना है कि इंग्लैंड ने हर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...