Happy birthday रोहित शेट्टी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 11:13 AM (IST)

बॉलीवुड जगत फैशन, स्टाइल या फिर चका-चौंध के लिए ही नहीं बल्कि एंक्शन सीन, गाडियों की टूट-फूट और सुपर एक्शन के लिए भी जाना जाता है। रोहित शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी एक्शन फिल्मों के दमदार और शानदार निर्देशकों में से एक माने जाते हैं। रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1974 को जन्म हुआ था। रोहित कर्नाटक के मैंगलोर शहर से सम्बन्ध रखते हैं। उनके पिता हिन्दी और कन्नड फिल्मों के विख्यात फाइटर मास्टर एम.बी. शेट्टी थे जिन्होंने कुछ फिल्मों में शानदार अभिनय भी निभा था। रोहित बहुत छोटे थे जब उनके पिता का डेथ हो गई थी। रोहित की मां को फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना पडा, ताकि वो रोहित को पढा सकें। रोहित के पिता एक्शन डायरेक्टर थे। बचपन में रोहित एक अमीर पिता के बेटे थे, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई। उस समय इन्वेस्टमेंट पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता था। रोहित के पिता भी फैमिली के लिए कुछ छोडकर नहीं गए थे। रोहित का बचपन स्ट्रगल में ही बीता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित को बचपन से ही फिल्मों का बहुत ही शौक रहा है। रोहित का खुद का कहना है कि अभिनय उनके वश की चीज नहीं है। वह शुरू से ही एक निर्देशक बनना चाहते थे। हालांकि वह कुछ फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं दिखाते नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!

फिल्मी करियर-:
रोहित ने अपना करियर 17 साल उम्र से सहायक निर्दशक के रूप में कुकू कोहली की फिल्म फूल और कांटे से शुरू किया। यह फिल्म अजय देवगन की भी पहली फिल्म थी।

ये भी पढ़ें - जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

इसके बाद रोहित ने कुकू के साथ एक और कोहिनूर फिल्म पर भी काम किया लेकिन यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी। रोहित ने कुकू के साथ सुहाग, हकीकत और जुल्मी फिल्मों में भी काम किया। अनीस बज्मी के साथ रोहित ने प्यार तो होना ही था में भी सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। करियर के शुरूआती दोर से अजय देवगन की फिल्मों से जुडे होने की वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी। यही वजह थी कि अजग ने रोहित को अपनी फिल्म राजू चाचा में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जोडा।

ये भी पढ़ें - अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

रोहित ने एक स्वतंत्र निर्देशक के रूप में अपना करियर 2003 में अभिनेता अजय देवगन और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म जमीन से शुरू किया। जमीन का बॉक्स बॉफिस पर प्रदर्शन औसत रहा। 2006 में आयी हास्य फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड ने रोति को बॉलीवुड के सफल निर्देशर्को के साथ ला खडा दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छज्ञ रहा। यह रोहित के करियर की पहली हिट फिल्म थी। 2007 में रोहित ने अपनी तीसरी फिल्म सण्डे का निर्देशन किया। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, इरफान खान और आयशा टाकिया मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

ये भी पढ़ें - विद्या बालन की कुछ दिलचस्त बातों के बारे में...

रोहित शेट्टी की लोकप्रिय फिल्में-:
गोलमाल, गोलमाल रिटन्र्टस, गोलमाल 3, चेन्नई एक्सप्रेस, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, सिंघम, सिंघम रिटन्र्टस, बोल बच्चन, गोलमाल: फन अनलिमिटेड।

ये भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं, हॉलीवुड स्टार्स हैं बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल