UP लोकसभा उप चुनाव: गोरखपुर-फूलपुर में हारी BJP, माया-अखिलेश खेमे में जश्न

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 08:05 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तगड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में लगभग विजयी बढ़त बना ली है। गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी को उपचुनाव में समर्थन का ऐलान किया था। सपा और बसपा का जनाधार भाजपा पर भारी पड़ता दिख रहा है।

भाजपा दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में हार की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यह संभावित हार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के लिए एक बड़ा झटका साबित होगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि फूलपूर में सपा के नागेंद्र सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल पर 22,848 मतों की अजय बढ़त बना ली है। फूलपूर और गोरखपुर में रविवार को मतदान हुआ था। गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद, भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला से 19,201 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर लगातार पांच बार से आदित्यनाथ जीतते आ रहे थे। फूलपूर और गोरखपुर में क्रमश: मात्र 37 और 42 फीसदी मतदान हुआ था।


LIVE

-गोरखपुर में 22वें राउंड के बाद सपा के प्रवीण निषाद 26 हजार वोटों से आगे चल रहे है।
- फूलपुर में 26वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेन्द्र 39,668 वोट से आगे चल रहे हैं।
-गोरखपुर में 20वें राउंड के बाद सपा के प्रवीण निषाद 3,07, 627 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, बीजेपी कैंडिडेट उपेंद्र दत्त शुक्ला को अब तक 2,79,369 वोट मिले हैं।
-फूलपुर उपचुनाव के 25वें राउंड में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेन्द्र 38,498 वोट से आगे चल रहे हैं। सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,71,752 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,33,254 वोट मिले। निर्दलीय अतीक अहमद को 40,933 वोट मिले।
-फूलपुर में 20वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 2,18,963 वोटों के साथ बीजेपी (1,89,489) से आगे चल रही है।
-गोखरपुर और फूलपुर में जीत की ओर बीएसपी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी।
-गोरखपुर में 18वें राउंड के बाद एसपी उम्मीदवार 28332 वोटों से आगे।
-फूलपुर में 19वें राउंड के बाद एसपी उम्मीदवार 31968 वोटों से आगे।
-फूलपुर में 16वें राउंड की मतगणना के बाद एसपी 27627 वोटों से आगे चल रही है।
-गोरखपुर में 16वें राउंड की मतगणना के बाद एसपी 24569 वोटों से आगे चल रही है।
-यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के रुझानों से गदगद सपा उम्मीदवारों ने लखनऊ में जमकर जश्न मनाया। यहां वो ढोल-नगाड़ों के साथ बुआ-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे है।
- फूलपुर और गोरखपुर में मिलती दिख रही जीत का लखनऊ में जश्न मनाते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता।
-गोरखपुर में 19102 वोट से पिछड़ी बीजेपी।
-फूलपुर में एसपी के नागेंद्र पटेल 22148 वोटों से आगे चल रहे है।
-फूलपुर में 15वें राउंड की मतगणना पूरी।
-गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने लगभग 15000 वोटों का अंतर हासिल कर लिया है। 12वें राउंड की घोषणा के बाद एसपी 14,668 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी को 1,65,487 और एसपी को 1,80,155 मत मिले।
-यूपी की दोनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लिए खड़ी होतीं मुश्किलों के बीच दिल्ली में भी हलचल देखी जा सकती है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कुछ देर पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।
-फूलपुर में 14वें राउंड के बाद भी एसपी के नागेंद्र पटेल 1,55,314 वोटों के साथ बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल (1,34,819) से आगे चल रहे हैं।
-गोरखपुर और फूलपुर सीट से हर राउंड में आगे निकलते दिख रहे है समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार।
-योगी और मौर्य के गढ़ में बीजेपी की हालत खराब, हर राउंड में पिछड़ रही है बीजेपी।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी अभी भी आगे है। 13वें राउंड के बाद एसपी के नागेंद्र पटेल 143611 वोटों के साथ बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल (125528) से आगे चल रहे हैं।
-8वें राउंड के बाद गोरखपुर में एसपी के प्रवीन कुमार निषाद 1,19,427 वोटों के साथ बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल 1,08,829 से 10,598 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
-गोरखपुर में बीजेपी 14600 वोटों से पिछड़ी।
-योगी की सीट पर बुरी तरह पिछड़ी बीजेपी।
-फूलपुर में एसपी 15713 वोटों से आगे।
-गोरखपुर में एसपी 10000 वोटों से आगे निकली।
गोरखपुर में तेजी से आगे निकली समाजवादी पार्टी।
-गोरखपुर लोकसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी 70139 वोटों से आगे।
-गोरखपुर में छठे राउंड के बाद भी समाजवादी पार्टी आगे।
-गोरखपुर की सीट बीजेपी से दूर होती जा रही है, पांचवें राउंड के बाद एसपी 3707 वोटों से आगे, भारतीय जनता पार्टी को 70,370 वोट जबकि समाजवादी पार्टी 74,077 वोटों के साथ आगे।
-फूलपुर में 10वें राउंड की मतगणना में एसपी प्रत्याक्षी 14999 वोटों से आगे चल रहे है।
-गोरखपुर में चौथे राउंड के बाद भी बीजेपी को राहत नहीं, एसपी 2962 वोटों के साथ आगे।
-गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे दौर की गिनती तक 1523 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-गोरखपुर सीट पर एसपी प्रत्याक्षी 24 वोटों से आगे।
-योगी आदित्यनाथ की सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।
-गोरखपुर में समाजवादी पार्टी आगे निकली।
-गोखरपुर में मतगणना की ताजा जानकारी नहीं दे पा रहा है प्रशासन। अभी तक आठ राउंड की मतगणना पूरी। लेकिन, जानकारी सिर्फ एक राउंड का ही मिला।
-गोरखपुर में बीजेपी 1666 वोटों से आगे चल रही है।
-फूलपुर में समाजवादी पार्टी 2441 वोटों से आगे चल रही है।
-गोरखपुर में चार राउंड की गिनती पूरी, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ एक राउंड के ही नतीजे बताए।
-फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 2400 वोटों से आगे निकले।
-गोखरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार 3200 वोटों से आगे निकले।
-गोरखपुर में 2500 वोटों के साथ से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल आगे।
-फूलपुर में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद एसपी के नागेंद्र पटेल 1557 वोटों से आगे।
-गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार उपेद्र शुक्ला तीन हजार वोटों से आगे चल रहे है।
-गोरखपुर से एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने कहा कि ईवीएम बदले गए है। हम इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
-गोरखपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने ईवीएम पर उठाए सवाल।
-गोरखुर में एसपी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 14 हजार वोटों से आगे चल रहे है।
-फूलपुर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहे है।
-गोरखपुर में बीजेपी तीन हजार वोटों से आगे चल रही है।
-उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में दोनों ही सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
-गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी।
-उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा और 10 बजे तक शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे