मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में चलेगा ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 10:45 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि मौसमी बीमारियों स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाइफस की रोकथाम एवं व्यापक स्तर पर जन-चेतना लाने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य दल आपके द्वाइर अभियान चलाया जाएगा। अभियान 21 से 23 मार्च तक चलेगा। अभियान में स्थानीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा।

सराफ ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान की व्यापक स्तर पर क्रियान्विति के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अभियान की मॉनीटरिंग के लिए राज्य स्तर से लेकर पीएचसी स्तर तक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय व निजी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्यों एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को एंटीलार्वा एवं एंटीएडल्ट गतिविधियां, स्क्रीनिंग व आईईसी के संबंध में कार्ययोजना बनाई गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि अभियान की तैयारियां कर ली गई हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य दल डोर-टू-डोर जाकर मौसमी बीमारियों स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाइफस के रोकथाम एवं व्यापक स्तर पर जन-चेतना जाग्रत करेंगे। निदेशक आरसीएच डॉ. एसएम मित्तल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लॉक आशा फेसिलेटर अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पीएचसी सुपरवाइजर क्षेत्र में स्क्रीनिंग, परामर्श एवं एंटीलार्वा गतिविधियों को सुनिश्चत करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे