मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए भरतपुर में लगाई दौड़

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 9:56 PM (IST)

भरतपुर। युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए भरतपुर जिला मुख्यालय पर सुगम मतदाता दौड़ को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर मीणा एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. जैन ने सारस चौराहे से रवाना किया। यह सुगम मतदाता दौड़ सारस चौराहे से रवाना होकर यातायात चौराहा, मिनी सचिवालय होती हुई मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय पर संपन्न हुई। समापन समारोह में अतिथियों ने दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।

समारोह में मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि. के छात्र कैलाश प्रथम, रा.उ.मा.वि.तुहिया के छात्र पिन्टू द्वितीय व रा.मा.वि. पैंगोर के छात्र सतीश तृतीय स्थान पर रहे तथा आदर्श विद्यालय के छात्र मानव शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौड़ में मास्टर आदित्येन्द्र रा.उ.मा.वि., महाराजा बदनसिंह रा.उ.मा.वि., रा.उ.मा.वि. रेलवे केन्द्रीय विद्यालय, सिविल लाइन विद्यालय, गुरु हरिकिशन विद्यालय, गायत्री मा.वि., शिक्षा भारती विद्यालय, भगतसिंह विद्यालय, बाबा सुग्रीव, कृष्णा नगर मा. विद्यालय के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में तहसीलदार भू-अभिलेख भारती भारद्वाज, पीएनबी के मुकेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक रमेश इन्दौलिया, तेजवीर सिंह, गंगासिंह, खूबचन्द नागर, दुष्यंत, प्रेमसिंह, अनिता इन्दौलिया, सपना शर्मा, संतोष शर्मा, गंभीर सिंह आदि मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग