चाबहार प्रोजेक्ट पर भारत को झटका, ईरान ने पाक-चीन को दिया न्योता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 8:06 PM (IST)

नई दिल्ली। चाबहार प्रोजेक्ट पर ईरान ने भारत को बड़ा झटका दिया है। भारत द्वारा शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में अब ईरान ने पाकिस्तान और चीन को भी शामिल होने का प्रस्ताव दे डाला है। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने सोमवार को पाक और चीन को चाबहार प्रोजेक्ट में शामिल होने का न्योता दिया।

ईरान ने कहा है कि चाबहार से ग्वादर पोर्ट के बीच लिंक के विकास के लिए भी पाकिस्तान आगे आए। दरअसल, जरीफ ईरानी पोर्ट में भारत के शामिल होने को लेकर जताई गई पाकिस्तान की चिंताओं को दूर करना चाहते हैं। जरीफ 3 दिनों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर हैं। रिपोर्ट मुताबिक जरीफ ने इस्लामाबाद में इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज में एक लेक्चर के दौरान कहा, हमने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में शामिल होने की बात कही है।

इसके साथ ही हमने पाकिस्तान और चीन को भी चाबहार में शामिल होने का ऑफर दिया है। गौरतलब है कि चाबहार को भारत और ईरान के संबंधों में सक्सेस स्टोरी के तौर पर देखा जा रहा है। दक्षिण-पूर्व ईरान में भारत द्वारा विकसित किए जा रहे चाबहार पोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन पिछले साल दिसंबर में किया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे