जिला झज्जर में खुलेंगे छह नए पुलिस थाने, सीएम ने दी स्वीकृत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 6:18 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला झज्जर में छह नए पुलिस थानों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत किया जा सके और अपराध से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में इन नए पुलिस थानों को पांच साल की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है। इस दौरान मौजूदा पुलिस बल के लिए कर्मचारी मुहैया करवाए जाएंगे। इन पुलिस थानों में पुलिस स्टेशन मचोली, पुलिस स्टेशन सिटी झज्जर, पुलिस स्टेशन आसौदा, पुलिस स्टेशन दुजाणा, पुलिस स्टेशन सेक्टर -6 बहादुरगढ़ और पुलिस स्टेशन बादली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण और दिल्ली व गुरुग्राम से निकटता के कारण जिला झज्जर में इन नए पुलिस स्टेशनों का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि ये थाने बड़े पैमाने पर गश्त करने और रणनीतिक या चयनित बिंदुओं पर विशेष नाकाबंदी रखने में भी मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे