जल्द ही स्वायत्त शासन विभाग सफाई कर्मचारियों के लिए भर्ती निकालेगा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 5:58 PM (IST)

जयपुर । राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों की भर्ती नियमों में आवश्यक सुझावों पर विचार-विमर्श उपरान्त किये जाने वाले संशोधनों के अनुसार शीघ्र ही स्वायत्त शासन विभाग सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा।

यह निर्णय राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की स्वायत्त शासन भवन में मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित साधारण बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल ने की। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश टाईसन, आयोग के सदस्य दीपक संगत, रवि संगत, मुरली मनोहर बंधु, नारायण डांगोरिया व निदेशक एवं संयुक्त सचिव, स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, आयोग के सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय मुकेश कुमार मीणा एवं उप निदेशक प्रशासन डाॅ विरेन्द्र सिंह, सचिव भती चयन आयोग अल्का मीणा, सहायक अभियन्ता ओ.पी. काला, एवं निदेशालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए लिये गये निर्णय का स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्थान नगर पालिका सफाई कर्मचारी सेवा नियम 2012 में संशोधन के सम्बन्ध में भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि आयोग द्वारा सफाई कर्मचारी सेवा नियमों के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों को शामिल करते हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए शीघ्र ही विज्ञप्ति निकाली जायेगी।

बैठक में आयोग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्मित शौचालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी चाही गई। इस पर निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में 191 नगरीय निकायों में से 186 नगरीय निकाय अब तक खुले में शौच मुक्त घोषित की जा चुकी है तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में 3,15,000 से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण कर उनके फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके है। इसी प्रकार 16003 सीट्स सामुदायिक शौचालयों में निर्मित की जा चुकी है। बैठक में आयोग द्वारा निर्णय लिया गया कि विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण आयोग के सदस्य विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे।

बैठक में प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो का विश्लेषण किया गया एवं सफाई कर्मचारियों के कार्यो का निर्धारण किये जाने का निर्णय लिया गया तथा इस सम्बन्ध में सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किये जाने के लिए निर्देश दिये गये।


बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सफाई कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा की डायरी शीघ्र ही उपलब्ध करवायी जायेगी और असमर्थता के कारण सेवा से त्याग-पत्र देने वाले सफाई कर्मचारियों के नामितों को नियुक्ति दिये जाने के सम्बन्ध में नितीगत निर्णय लिये जाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों के लम्बित प्रकरणों को अविलम्ब निपटाये जाने के लिए सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया जायेगा साथ ही भविष्य में संविदा पर जमादार नहीं लगाये जायेंगे। सफाई कर्मचारियों में से ही पदोन्नति उपरान्त जमादार लगाये जायेंगे। जिन सफाई कर्मचारियों की परिवीक्षाकाल पूर्ण हो चुका है उनका अविलम्ब स्थायीकरण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया जायेगा कि वे 7 दिवस में उक्त कार्य सम्पादित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे