T20 क्रिकेट : लोकेश राहुल रहे अनलकी, बने ऐसे 10वें बल्लेबाज, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 5:01 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज (निदास ट्रॉफी) में हिस्सा ले रही है। सोमवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को नौ गेंद रहते छह विकेट से करारी मात दी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लोकेश राहुल आंखें जमने के बाद दुर्भाग्यशाली तरीके से पैवेलियन लौट गए।

वे 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर लेग स्पिनर जीवन मेंडिस की गेंद पर हिट विकेट हो गए। बैकफुट पर फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में उनका पैर विकेट से टकरा गया और बेल्स नीचे गिर गई। राहुल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज है। 25 वर्षीय राहुल 23 टेस्ट, 10 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे टी20 में पिछले 5 मौकों पर रन आउट होने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मार्क चेपमैन (न्यूजीलैंड)

कब : 16 फरवरी 2018
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 16 रन, 14 गेंद, 1 चौका
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 7 गेंद पहले 5 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

कैलम मैक्लॉड (स्कॉटलैंड)

कब : 17 जनवरी 2017
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : नीदरलैंड्स
पारी का विवरण : 20 रन, 18 गेंद, 2 चौके
नतीजा : स्कॉटलैंड 7 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

अमजद जावेद (यूएई)

कब : 26 फरवरी 2016
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 3 रन, 10 गेंद
नतीजा : बांग्लादेश 51 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)

कब : 3 मार्च 2013
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 86 रन, 51 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 95 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

दिनेश चांडीमल (श्रीलंका)

कब : 6 अगस्त 2011
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 11 रन, 11 गेंद, 2 चौके
नतीजा : श्रीलंका 35 रन से जीता

नोट : इन छह के साथ मिसबाह उल हक, गैरेथ होपकिंस, एबी डिविलियर्स और डेविड ओबुया भी हिट विकेट के शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...