ये है दुनिया की सबसे बड़ी फूलों की टोकरी, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 4:22 PM (IST)

सिंगापुर। फूलों की खूबसूरती और खुशबू हर किसी को आकर्षित करती हैं। आपने बाजार में कई किस्म के फूल देखे होंगे। आज आपको दुनिया की सबसे बड़ी फूलों की टोकरी के बारे में बता रहे है। यह टोकरी सिंगापुर में बनाई गई है। यहां 21 जुलाई से शुरू हो रहे ‘सिंगापुर बगीचा महोत्सव’ के लिए इसे तैयार किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोजकों के हवाले से बताया कि इस टोकरी को 50 किस्म के पौधों में 27,000 फूल हैं जिन्हें 150 सामुदायिक माली, स्वयंसेवक, छात्रों और राष्ट्रीय पार्क बोर्ड के सदस्यों ने 12 दिन में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सभी मालियों के साथ सिंगापुर के समाज और परिवार विकास मंत्री तथा राष्ट्रीय विकास के द्वितीय मंत्री भी रहे। टोकरी का प्रदर्शन शनिवार को टकशिमाया सिंगापुर लिमिटेड नगर के मध्य किया गया।

ये भी पढ़ें - ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...


यह भी पढ़े : इन मशहूर महिलाओं के बारें में जान दंग रह जाएंगे


यह भी पढ़े : ऎसी मसाज देखते ही कांप उठेगी रूह, कराएंगे आप


यह भी पढ़े : शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग