PNB घोटाले पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 1:28 PM (IST)

नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू ने विपक्ष की नियम 168 के तहत 12,600 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले पर चर्चा करने की मांग खारिज कर दी।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदू शेखर रॉय ने कहा कि उन्होंने नियम 168 के तहत पीएनबी घोटाले पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है और उन्होंने इसके लिए सभी शर्तों को पूरा किया है लेकिन उनके नोटिस को सभापति ने खारिज कर दिया। रॉय ने कहा कि सभापति द्वारा उनके आग्रह को ठुकराया जाना न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।

नायडू ने कहा कि वह नियम 176 के तहत चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा। इस बीच कुछ सदस्य अपनी सीटों से खड़े हो गए और प्लाकार्ड लिए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इससे पहले सभापति ने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि सदन के सभी सदस्यों से प्लाकार्ड या बैनर नहीं दिखाने का अपील की थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे