बर्थडे स्पेशल:निमरत कौर ने अपनी पहली फिल्म के लिए 27-30 फिल्में की रिजेक्ट....

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 1:03 PM (IST)

मुंबई। अक्षय और इफरान के साथ काम करने के बाद निरमत कौर ने अपनी बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाई हैं। बॉलीवुड की इस खूबसूरत हिरोइन का आज जन्मदिन है।हम आपकों आज उनके जन्मदिन पर बता रहे है कि वो कैसे आर्मी बैकग्राउंड में रह कर फिल्मों में किस तरह आई। एक्टिंग का कीड़ा निमरत को शुरू से था लेकिन आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से उनका हर 2 साल में स्कूल बदल जाता था। निमरत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने इरफान खान के साथ फिल्म 'लंचबॉक्स' में भी काम किया था। निमरत को एक्टिंग का शुरू से ही काफी शौक था। लंचबॉक्स से निमरत कौर को पहचान मिली और अक्षय कुमार के ऑपोजिट एयरलिफ्ट में काफी पसंद किया गया था।निमरत कौर की खासकर काफी तारीफ भी हुई थी।आगे कि स्लाइड में जानिए निरमत की लाइफ के ये फेक्टस।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निमरत कौर हमेशा से क्वालिटी फिल्में करना पसंद करती हैं और इसलिए उन्होंने पहली फिल्म के लिए 27-30 फिल्में रिजेक्ट की क्योंकी उन्हें स्क्रिप्ट नहीं पसंद आई थी। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर निरमत दो बार दिख चुकी है। पहली फिल्म अनुराग कश्यप की पैडलर के लिए और लंचबॉक्स के लिए फेस्ट में भी दिख चुकी हैं। निमरत थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं और उनकी सबसे फेमस प्ले ऑल अबॉउट वुमन है जिसमें वो 25 से 85 साल तक की महिला का किरदार निभा चुकी हैं। द टेस्ट केस में भी उनका अवतार चौंकाने वाला है और उनकी काफी तारीफ हो रही है। फिलहाल निमरत कौर द टेस्ट केस वेब सीरिज में नजर आ रही हैं। इसमें वो कैप्टन की भूमिका में नजर आ रही हैं और उनकी काफी तारीफ भी हो रही है।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’