एडीएम ने बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का किया औचक निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 09:25 AM (IST)

करौली। राष्ट्रीय निगम योजनाओ आवेदकों से साक्षात्कार के दौरान घूसखोरी की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजनारायण शर्मा ने बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साक्षात्कार प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही पारदर्शिता के आधार पर साक्षात्कार के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वित्तीय निगम OBC, हेयर ड्रेसर ब्यूटी पार्लर तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इनमें अनियमितताओं को लेकर मिली शिकायत पर एडीएम पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान मौके पर ठेकेदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कमरा बनाए जाने की स्थिति भी सामने आई। जिसको अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मौके पर ही तुड़वा दिया।

ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू