लिपिक ग्रेड-सैकंड के चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच, 13 मार्च से

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 11:56 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित लिपिक ग्रेड-ाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 में चयनित अभ्यर्थी जिन्हें कार्यालय जिला कलक्टर जयपुर आवंटित किया गया है। वे अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षिणक योग्यता (कम्प्यूटर संबंधी), आयु व अन्य किसी छूट जैसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/विकलांग के संबंध में अपने मूल दस्तावेज मय प्रमाणित छायाप्रतियों के 13 से 15 मार्च तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि मैरिट संख्या 25 से 674 तक अभ्यर्थी 13 मार्च, मैरिट संख्या 695 से 1426 तक के अभ्यर्थी 14 मार्च तथा मैरिट मैरिट संख्या 1446 से 4498 तक के अभ्यर्थी 15 मार्च को जिला कलक्ट्रेट के कमरा नं. 149 में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक अपने दस्तावेजों को जांच के लिए उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकेंगे।

महाजन ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों के चरित्र प्रमाण पत्र, नाम/उपनाम/विवाह संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र एवं दो से अधिक संतान नहीं होने का शपथ पत्र तथा दहेज नहीं लेने/नहीं देने के संबंध में शपथ पत्र भी निर्धारित प्रोफार्मा में प्रस्तुत करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे