मतदाता सूची के काम में लापरवाही बरतने पर 17 बीएलओ को नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 9:41 PM (IST)

कोटा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाडपुरा के 17 बी.एल.ओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान युवाओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु संन्तोष जनक कार्य नहीं करने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाड़पुरा निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मोहनलाल परिहार ने बताया कि भाग संख्या 12 की श्रीमती सीमा शर्मा, 60 के तनवीर रेहान कुरेशी, 63 के मोहम्मद अबरार, 107 के हिरेन्द्र शर्मा, 147 की मधु देवी राय, 159 की इंदिरा नागर, 164 के चन्द्रप्रकाश मालव, 165 के सीताराम गुर्जर, 167 की मंजू वर्मा, 201 के अशोक कुमार शर्मा, 202 के सत्यनारायण वैष्णव, 203 के हेमराज सोनी, 209 के रतनलाल महावर, 210 के कल्याण सिंह, 212 के पुष्पचंद सैनी, 220 के घनश्याम मेहरा एवं 238 के अब्दुल हकीम के द्वारा मतदाता पंजीकरण में संतोषजनक कार्य नहीं करने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे