आगरा कैनाल की 23 टेलों में भी पानी पहुंचाने की योजना-धनखड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 5:41 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने जिस प्रकार से भाखड़ा मेन लाइन व पश्चिम यमुना नहर के माध्यम से 20 वर्ष या इससे अधिक समय के बाद पहली बार 88 टेलों पर पानी पहुंचाया है, उसी प्रकार आगरा कैनाल की शेष 23 टेलों पर भी पानी पहुंचाने के प्रति गम्भीरता से विचार कर रही है, चूंकि इसका नियंत्रण यूपी सरकार के अधीन है, इसलिए वहां के अधिकारियों के साथ निरंतर हरियाणा के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।
यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण्ण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायक बिसम्बर सिंह वाल्मिकी द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने सदन को इस बात की जानकारी दी कि सरकार की अनुदारवादी विचार के आधार पर हर टेल को पानी पहुंचाने की योजना के फलस्वरूप 15575 एकड़ अतिरिक्त कृषि भूमि में सिंचाई हुई है। इसी प्रकार पीने के पानी की अपूर्ति के लिए 1415 पानी के टैंक तथा 3600 तालाबों में पानी पहुंचाने से 2,10,000 लोग लाभान्वित हुए हैं। धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 191 करोड़ रुपये नहरों के नवीनीकरण व पुनर्वास, 44 करोड़ रुपये पम्प सैटों की रिपेयर व नवीनीकरण, 24 करोड़ रुपये बिजली आपूर्ति, इन्फ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव व मरम्मत कार्यों पर खर्च किए गये हैं।
चर्चा में इनेलो के नसीम अहमद ने नूंह जिले में बनारसी डिस्ट्रीब्यूटरी तथा विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हिसार जिले में नहरी पानी की समुचित आपर्ति उपलब्ध करवाने का मामला उठाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे