इग्नू, दिल्ली के दल ने ‘डाटर्स आर प्रीसियस’ अभियान की सराहना की

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 5:19 PM (IST)

जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, दिल्ली के वरिष्ठ शिक्षाविदों के दल ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में वरिष्ठ आईएएस मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन से भेंट की। दल ने राजस्थान में भ्रूण लिंग परीक्षण पर प्रभावी रोकथाम हेतु पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना में डिकाय आपरेशन एवं जन-जागरुकता के ‘डाटर्स आर प्रीसियस’ अभियान की विशेष सराहना की। दल में इग्नू दिल्ली के वीसी प्रो. एस.बी. अरोड़ा, निदेशक रीजनल सर्विस डिविजन डा. वी.वी. रेड्डी, क्षेत्रीय निदेशक, जयपुर डा. एम.के. दास, क्षेत्रीय निदेशक जोधपुर जा. ममता भाटिया, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. राममूर्ति एवं बीएल मीणा शामिल थे।
जैन ने प्रदेश में बेटी बचाओ की दिशा में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा पीसीपीएनडीटी कानून की पालना के साथ आमजन में भ्रूण लिंग जांच की डिमांड को खत्म करने के लिये जागरुकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। सोश्यल मीडिया पर ‘डाटर्स आर प्रीसियस’ अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं में डैप रक्षक लोकप्रिय हो रहा है। वरिष्ठ शिक्षाविदों के दल इस अभियान की प्रभावी क्रियान्विति के प्रबंधन की जानकारी लेने में विशेष रुचि ली। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही राज्य पीसीपीएनडीटी सैल एवं इग्नू एकसाथ मिलकर इस सामाजिक विकास के जागरुकता अभियान में संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे