शतकों में इनसे आगे निकले एबी डिविलियर्स, आए चौथे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 5:09 PM (IST)

नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में जारी चार मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लाजवाब शतक जमाया। एबी ने 146 गेंदों पर 20 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 126 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करिअर का 22वां शतक है और वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक सैकड़े लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए।

एबी के इस मैच से पहले 111 टेस्ट में 50.05 के औसत से 8409 रन थे। उनके खाते में 43 अर्धशतक भी है और सर्वोच्च स्कोर नाबाद 278 रन है। 34 वर्षीय एबी के 228 वनडे में 9577 और 78 टी20 मुकाबलों में 1672 रन हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जेक्स कैलिस

टेस्ट : 165
रन : 13206
औसत : 55.25
अर्धशतक : 58
शतक : 45
टॉप स्कोर : 224 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

हाशिम अमला

टेस्ट : 115
रन : 8857
औसत : 48.66
अर्धशतक : 39
शतक : 28
टॉप स्कोर : नाबाद 311 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

ग्रीम स्मिथ

टेस्ट : 116
रन : 9253
औसत : 48.70
अर्धशतक : 38
शतक : 27
टॉप स्कोर : 277 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

गैरी कस्र्टन

टेस्ट : 101
रन : 7289
औसत : 45.27
अर्धशतक : 34
शतक : 21
टॉप स्कोर : 275 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

हर्शेल गिब्स

टेस्ट : 90
रन : 6167
औसत : 41.95
अर्धशतक : 26
शतक : 14
टॉप स्कोर : 228 रन

नोट : डेरिल कुलिनन ने भी 70 टेस्ट में 14 शतक लगाए।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...