T20 में रोहित शर्मा सहित इन 5 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 4:09 PM (IST)

नई दिल्ली। टीम इंडिया, श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज (निदास ट्रॉफी) खेलने में व्यस्त है। भारत ने अब तक एक मैच जीता और एक हारा है। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में इस समय रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। वनडे में तीन दोहरे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज रोहित का टी20 में भी जोरदार रिकॉर्ड है।

30 वर्षीय रोहित इस फॉर्मेट में एशियाई धरती पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर है। रोहित सहित पांच बल्लेबाज हजारी क्लब में शामिल है। रोहित के 46 मैच में 1041 रन हैं। उनका औसत 27.39 और स्ट्राइक रेट 133.12 है। रोहित के खाते में पांच अर्धशतक व दो शतक हैं। टॉप स्कोर 118 रन है।

अब हम देखेंगे एशियाई धरती पर टी20 में सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)

टी20 मैच : 50
रन : 1579
औसत : 33.59
स्ट्राइक रेट : 133.36
50/100 : 10/1
टॉप स्कोर : नाबाद 118 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

विराट कोहली (भारत)

टी20 मैच : 40
रन : 1511
औसत : 53.96
स्ट्राइक रेट : 134.79
50/100 : 14/0
टॉप स्कोर : नाबाद 89 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

टी20 मैच : 48
रन : 1221
औसत : 29.78
स्ट्राइक रेट : 123.83
50/100 : 10/1
टॉप स्कोर : नाबाद 104 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

टी20 मैच : 54
रन : 1068
औसत : 32.36
स्ट्राइक रेट : 119.32
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : 75 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

उमर अकमल (पाकिस्तान)

टी20 मैच : 55
रन : 952
औसत : 21.63
स्ट्राइक रेट : 116.38
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : 94 रन

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...