5 साल की बच्ची पर गिरा स्कूल का मेन गेट, दर्दनाक मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 3:19 PM (IST)

करौली। सपोटरा की ग्राम पंचायत औड़च के राजकीय आदर्श बालिका माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत एक 5 वर्षीय बालिका के ऊपर स्कूल का मेन गेट गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को प्रात: करीब 10 बजे पायल पुत्री बबलू माली निवासी औड़च प्रार्थना सभा के बाद पानी पीने बाहर गई थी। इस दौरान विद्यालय का मेन गेट, जो मात्र पत्थरों केे सहारा दीवार पर लटका हुआ था,जिसके संपर्क में आने से गेट पायल के ऊपर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर एकत्र हो गये तथा विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर अतिरिक्त बीईईओ रूपसिंह मीणा,तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीणा तथा एएसआई निहाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लेकर ग्रामीणों से समझाईश की गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रामीण प्रशासन द्वारा दोषी विद्यालय स्टाफ के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए रजामंद हुए। बालिका के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्डम कराया जा रहा है तथा बालिका के दादाजी बृजमोहन माली द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख


आपको बता दें कि करीब 6 माह से बालिका पायल नियमित अध्यापन के लिए विद्यालय में जा रही थी, लेकिन स्टाफ द्वारा बच्ची का नामांकन नहीं किया गया। वहीं एक साल से विद्यालय का मेनगेट दीवार पर मात्र पत्थरों के सहारे से लटका हुआ था,जिसमें कुंदा आदि लगाने के लिए अभिभावकों द्वारा कई बार विद्यालय स्टाफ से शिकायत की गई,लेकिन गेट का दुरुस्त नही कराने से आज एक मासूम की मौत हो गई है। वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान