PSL : सुनील नरेन ने सुपर ओवर में दिलाई लाहौर कलंदर्स को जीत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 2:13 PM (IST)

दुबई। लाहौर कलंदर्स ने यहां खेले गए टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स को मुकाबला टाई रहने के बाद सुपरओवर में हरा दिया। सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने मोहम्मद आमिर के ओवर में फखर जमां का विकेट खोकर ब्रेंडन मैकुलम व डेविसिच की मदद से 11 रन बनाए।

जवाब में कराची नरेन के ओवर में कोलिन इनग्राम का विकेट खोकर आठ रन ही बना सका। हालांकि शाहिद आफरीदी ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया। दूसरे छोर पर लेंडल सिमंस खड़े थे। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची ने 20 ओवर में 163/5 रन बनाए।

बाबर आजम और सिमंस ने अर्धशतक लगाए। बाबर ने 61 और सिमंस ने 55 रन की पारी खेली। इनग्राम 12 रन पर आउट हुए और इनग्राम 12 रन पर नाबाद लौटे। सोहैल खान ने तीन और यासिर शाह व शाहीन शाह आफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में लाहौर ने भी 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बनाए। आगा सलमान ने सर्वाधिक 50 रन ठोके। फखर जमां ने 28, डेविसिच ने 24 और कप्तान मैकुलम व सोहैल अख्तर ने 15-नाबाद 15 का योगदान दिया। उस्मान खान और मोहम्मद इरफान ने 2-2 और आमिर व कप्तान इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिया। यह आठ मैच में लाहौर की सिर्फ दूसरी जीत है। वह छह टीमों के बीच अंतिम पायदान पर है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...