राज्यसभा चुनाव : भूपेंद्र यादव, किरोडी मीणा, मदन सैनी भरेंगे नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 11:08 AM (IST)

जयपुर। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, भाजपा में शामिल हुए विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और आरएसएस एवं भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मदनलाल सैनी के नाम की घोषणा की है।

भाजपा के तीनों उम्मीदवार आज विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। आज राज्य सभा में नामांकन भरने की आखिरी तारीख है।

राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होगा। राजस्थान में तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण हो रहा है। प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी एवं नरेंद्र बुढानिया का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

यह है राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रकिया 5 मार्च से शुरू हुई थी। नामांकन भरने की सोमवार को आखिरी तारीख है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

12 मार्च नामांकन भरने की आखिरी तारीख।
13 मार्च नामांकन पत्रों की जांच।
15 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि।
23 मार्च को मतदान, सुबह 9 से शाम 4 बजे तक।
23 मार्च को शाम 5 बजे मतगणना।


16 राज्यों की 58 सीटों के लिए होगा चुनाव

राजस्थान समेत देश के 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर भी 23 मार्च को ही राज्यसभा चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर, बिहार-महाराष्ट्र में 6-6 सीटों पर, झारखंड में 2 सीटों पर, उड़ीसा में 3, मध्यप्रदेश में 5 और पश्चिम बंगाल में भी 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। इसी प्रकार उत्तराखंड, हिमाचल, छत्तीसगढ़ व हरियाणा में 1-1 सीट पर जबकि तेलंगाना में 3, कर्नाटक एवं गुजरात में 4-4 सीटों पर चुनाव होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे