निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 मार्च 2018, 10:00 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान जन मंच एवं संजीवनी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्र्रीय आयुर्वेद संस्थान के सहयोग से चंदलाई रोड, वाटिका में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों की निःशुल्क जाँच की गयी, परामर्श दिया गया एवं दवाइयों का वितरण भी हुआ।

संयोजक कमल लोचन ने बताया कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने व स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी प्रदान करने हेतु चंदलाई में एक सभा भी आयोजित की गयी जिसे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक एवं रमेश गंगवाल ने सम्बोधित किया।

कैम्प की विशेषता यह रहीं कि बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुई। मुख्य रूप से कैम्प में जोड़ो के दर्द, मधुमेह, कमर दर्द एवं पेट सम्बन्धी रोगों के मरीज लाभान्वित हुए। सभी मरीजों की यहाँ निःशुल्क जाँच की गई एवं दवाइयाँ भी वितरित की गयी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रमेश चन्द गंगवाल, संयोजक कमल लोचन, विशिष्ट अतिथि राजेश मीणा, ए.के. ऋषि ने कैम्प में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सजंय अग्रवाल, असि. प्रोफेसर डाॅ. अभिषेक उपाध्याय, डाॅ. दीपक शर्मा, डाॅ. मनीष सैनी, डाॅ. कंचन स्वामी एवम् डाॅ. अमित मिश्रा, फार्मासिस्ट राजकुमार चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नेज़ात हगीगत, शरद काँकरिया, योग षिक्षिका दर्शन शर्मा, इन्दु गंगवाल, निशान्त रस्तोगी, आदि गणमान्य एवं विशिष्ट जन भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

राजेश मीणा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य दूज-दराज़ के क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाना हैं इसलिये नियमित रूप से संस्था द्वारा कैम्प आयोजित किये जाते है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल