उग्र होने लगा हथडोली सरपंच की हत्या का मामला, धरना जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 मार्च 2018, 10:45 PM (IST)

सवाई माधोपुर। उपखंड बौंली के ग्राम हथडोली सरपंच रघुवीर मीणा की हत्या के मामले में रविवार को चौथे दिन भी सरपंच के परिजनों का आमरण अनशन रहा जारी। धरने पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। इसी के चलते रविवार को सरपंच रघुवीर मीणा की हत्या के मामले में पुलिस को सद्बुद्धि देने के लिए हवन व कनक दंडवत लगाकर बजरिया स्थित गणेश मंदिर में मनोकामना की, जिससे कि पुलिस प्रशासन सरपंच के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सके। साथ ही सरपंच के हत्यारों को गिरफ्तार करने की की मांग। उन्होंने सीआईडी सीबीआई से मामले की जांच करने की मांग की।

आपको बता दें कि गत दिनों 14 फरवरी को हथडोली सरपंच रघुवीर मीणा की बजरी माफियाओं द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद व 21 अन्य लोगों के खिलाफ बौंली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

परिजन का आरोप है की पुलिस की मिलीभगत के चलते सरपंच के हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया और परिजनों को गुमराह करने के लिए सिर्फ चार लोगों को ही पुलिस हिरासत में लिया गया। उन्होंने हत्या के मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ एसओजी या सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस के इस रवैये से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान मानटाउन थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन मामला कुछ देर बाद शांत हो गया।


ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग

इसके बाद से ही परिजन मृतक की बेटी इंद्रा ,पत्नी धोली देवी, बेटा भैरूंलाल व छात्र नेता अनन्त बडिला, सरपंच का मित्र कैलाश फुलवाड़िया करीब 5 लोग व अन्य 30 ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं।


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

हालांकि आज भरतपुर रेंज के आईजी आलोक वशिष्ठ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान आईजी आलोक वशिष्ठ ने पीड़ित पक्ष को पुलिस अधीक्षक कक्ष में बुलाकर मामले के बारे में जानकारी ली और उन्हें जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम